जब क्रिकेट के मैदान पर Tejashwi Yadav की कप्तानी में खेलते थे Virat Kohli | Tejashwi Yadav & Cricket

2022-06-01 357

Tejashwi Yadav & Cricket: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर थे. उनका सपना भारत के लिए एक सफल क्रिकेटर बनने का था. लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था और तेजस्वी बिहार के स्टार पॉलिटिशियन बन चुके हैं. उनकी कप्तानी में विराट कोहली (Virat Kohli) भी खेले थे, ये कहां और कब हुआ था देखिए.